खबर लहरिया पानी और स्वच्छता महीनों से नलों में आता गन्दा पानी वाराणसी जिले के सुदामापुर नगर क्षेत्र में बनता जा रहा है परेशानी

महीनों से नलों में आता गन्दा पानी वाराणसी जिले के सुदामापुर नगर क्षेत्र में बनता जा रहा है परेशानी

वाराणसी जिले के सुदामापुर नगर क्षेत्र में दो तीन महीने से नलों से गंदा पानी आ रहा है। लोगों के बार- बार शिकायत करने के बाद भी कोई साफ पानी की व्यवस्था नहीं की गई। गंदा पानी पीने के कारण लोगों में बीमारियाँ फैल रही हैं।

नरेश गुप्ता का कहना है कि पीते हैं लेकिन उसको क्या समझ में आये। हमारी तो मजबूरी है पियेंगे तो है ही। गंदे पानी से बीमारी फैल रही है। रमाशंकर ने बताया कि बहुत दिन से गंदा पानी आ रहा है। पहले सही था, लेकिन अब खराब पानी देता है। गंदे पानी को फेक देते हैं और जो साफ पानी है उसको पीते हैं। अवधेश का कहना है कि पाइप तो काफी पुराने हैं अगर पाइप पड़ जायें तो अच्छा पानी आने लगेगा। महेंद्र गुप्ता ने बताया कि बहुत बार जाके घर-घर के सब लोग बेलीपुर गये थे, लेकिन उसको कोई फर्क नहीं पड़ता है। सचिव रामकैलाश गुप्ता का कहना है कि मैं कल उसको चेक करवा लेता हूं, इससे पहले मुझे जानकारी नहीं थी नहीं तो मैं पहले ही ठीक करवा देता, लेकिन मैं इसको कल ही बनवाता हूं।

रिपोर्टर: सुशीला

Uploaded on Apr 24, 2018