खबर लहरिया खेल महिला वर्ल्ड टी-20 2016 की शुरुआत

महिला वर्ल्ड टी-20 2016 की शुरुआत

मिताली राज और मेग लैनिंग कप्तानों के रूप में अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे ©Getty Images

मिताली राज और मेग लैनिंग कप्तानों के रूप में अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे ©Getty Images

इस साल की आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 की  शुरुआत बंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में 15  मार्च को होगी। टूर्नामेंट की पहली मैच में भारत  और बांग्लादेश एक दुसरे का आमना-सामना  करेंगे।
 कुल 10 देशों से टीम 2 समूहों में बांटे गए  है,जिसमें कि 5 टीम का एक समूह हैं। हर समूह के  प्रमुख दो टीम जो नॉकआउट के बाद बचेगा वहीं  जीत के लिए फाइनल राउंड में खेलेंगा।
 ऑस्ट्रेलिया टीम की महिलाएं को तीन बार से  विजेयता रहे ग्रुप A में डाली गयी है. और इण्डिया को कट्टर विरोधी पाकिस्तान के साथ ग्रुप B में डाली गयी  है। भारत के  29 खिलाडियों के लिए ये 5वां महिला टी-20 वर्ल्ड कप होगा। इनमें हमारी कप्तान मिताली  राज और आल राउंडर खिलाडी झूलन गोस्वामी भी शामिल है।
Untitled-2
 
लेख साभार: विस्डेन इंडिया