ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मार्च को मुंबई में खेले गए मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का मिली है।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी।
इसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर फतह हासिल कर ली।
भारतीय महिला टीम के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 67 रनों की पारी खेली। उनकी पारी और अनुजा पाटिल की ओर से दिए गए 35 रनों के योगदान के दम पर भारत 152 रनों का स्कोर बना सका।
इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाईं। मंधाना ने 41 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। पाटिल ने 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की पारी को 152 रनों पर समेटने में एश्ले गार्डनर और एलिसे पैरी की अहम भूमिका अदा की। दोनों ने दो–दो विकेट लिए। इसके अलावा, डेलिसा किमिंस ने एक विकेट झटके।