भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका में पहली टी20 सीरीज जीतने पर नजरें टिकाए बैठी भारतीय टीम 12वें ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बनाकर अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 17.5 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में एक ओवर शेष रहते 5 विकेट पर 134 रन बनाकर जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने लिजेल ली (05) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद कप्तान डेन वॉन नीकर्क (20 गेंद में 26 रन) और स्यून लुस (34 गेंद में 41 रन) उपयोगी साझेदारी की। गौरतलब है, दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली बार हराया है।
महिला क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका से हार
पिछला लेख