टी-20 महिला एशिया कप का आयोजन तीन जून से 10 जून के बीच मलेशिया में किया जाना है। यह महिला एशिया कप का सातवां आयोजन है। वहीं टी-20 फार्मेंट में यह तीसरा आयोजन है।
इसके अलावा, शुक्रवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, लाहौर में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ।
पाकिस्तान 3 जून को थाईलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच 4 जून को बांग्लादेश के खिलाफ, 6 जून को श्रीलंका के खिलाफ 7 जून को मलेशिया के खिलाफ और 9 जून को भारत के खिलाफ खेलेगी।
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश, भारत, मलेशिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड की टीमें भाग ले रही है।
प्रत्येक टीम एक-दूसरे टीम के खिलाफ एक मैच खेलेंगे। इस बीच भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्विट कर आने वाली चुनौती के लिए अपनी टीम और साथियों को आने वाला लक्ष्य की याद दिलाई है।