खबर लहरिया वेब स्पेशल महिलाओं पर की जाने वाली टिप्पणीयों का सिलसिला कब खत्म होगा….

महिलाओं पर की जाने वाली टिप्पणीयों का सिलसिला कब खत्म होगा….

संसद में 12 मार्च को, शरद यादव, राज्य सभा के सदस्य और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख बीमा विधेयक पर बहस के दौरान शांत रहें लेकिन बाद में उन्होंने यह कहते हुए अभी शांति तोड़ी कि “दक्षिण की काली होती है लेकिन… उनका शरीर …” वो आगे बोलते इससे पहले ही एक विधायक ने उन्हें टोकते हुए कहा-शरद जी बिल!! लेकिन शरद यादव वही नहीं रुके….और दक्षिण भारतीय महिलाओं के “नृत्य कौशल” पर बात करने लगे.

तभी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने यादव को रोकना चाहा।

अब सवाल यह है कि जब शरद यादव नृत्य कौशल की बात की तब उनके मन में क्या था? शायद, एक पल के लिए, यादव भूल गये थे कि वह राज्यसभा के एक वरिष्ठ सदस्य हैं.

लेकिन महिलाओं को लेकर की जाने वाली टिप्पणीयों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता….

243 सदस्यीय सदन में जब द्रमुक सांसद कनिमोझी ने इस बात का विरोध किया तो यादव ने पलट कर कहा, ‘जरुरी नहीं कि यदि कोई गंभीर विमर्श करता है तो वह हर समय गंभीर ही रहे’.

मुकेश सिंह जो 16 दिसम्बर, 2012 के निर्भया कांड और सामूहिक बलात्कार के दोषी हैं उसके विचारों के अनुसार उसे महिला के बलात्कार और हत्या के बाद भी उसे किसी बात का अफ़सोस नहीं है. इसी तरह सिर्फ मुकेश सिंह ही नहीं बल्कि भारत के नेता और कई बड़े वकील भी महिलाओं के प्रति घणित विचार रखते हैं. ऐसा कहना इनके लिए नया नहीं है बल्कि नेताओं द्वारा महिलाओं को लेकर भद्दी टिप्पणीयां करना आम बात हो गयी है.

आइये देखें कि भारत के राजनेताओं के रूप में अपनी मूर्खतापूर्ण बातों से कैसे यह लोग कैसे महिला विरोधी बनते हैं….

सुमन दत्ता (ABVP लीडर जादव

suman–  जादवपुर विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्रों के खिलाफ “राष्ट्र विरोधी” नामक किये गये एक विरोध मार्च में…

#  दिलीप घोष (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल)

Dilipghosh

– कोलकाता मुख्यालय में पार्टी की एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए ।

#  बाबूलाल गौर (भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री)

babulal

– शनिशिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के पूजा करने को लेकर, पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा.

#  नरेंद्र मोदी (भाजपा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री)

modi– जयपुर में गांव-वासियों को दिए एक भाषण में।

#  मेनका गांधी (भारतीय जनता पार्टी की नेता, महिला और बाल कल्याण विभाग मंत्री)

menka

-राज्यसभा में सरकार द्वारा वैवाहिक बलात्कार का अपराधीकरण करने की योजना को बनाने के लिए किये गये एक सवाल के जवाब में।

#  केदार कश्यप (भाजपा नेता और स्कूल शिक्षा, छत्तीसगढ़ के मंत्री)

kedarkashayap– लोक सुराज अभियान के दौरान चेत्बा गांव में कहा।

#  वजूभाई वाला (कर्नाटक के राज्यपाल)

image (1)

– मैसूर में, 103 भारतीय विज्ञान कांग्रेस के समापन भाषण में बोलते हुए।

#  आजम खान (समाजवादी पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री)

image (2)– संवाददाताओं से बात करते हुए।

# महेश शर्मा (भाजपा नेता, संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री)

mahe– दादरी हमले में एक मुस्लिम व्यक्ति मौत को पीटा गया था और भीड़ ने उनके बेटे को गंभीर रूप से घायल किया था, माना जाता है कि गाय का मांस खा रहे थे. रविवार एक्सप्रेस से बातचीत के बारे में।

#  शरद यादव (जदयू प्रमुख और राज्यसभा सदस्य)

sharad– लोकसभा में आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक, 2013 में पीछा करने और छिप कर के प्रावधानों का जिक्र है।

# अजीज कुरैशी (मिजोरम के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल)

azizwuraishi– लखनऊ, राजभवन में संवाददाताओं से बात करते हुए।

# अरुण जेटली (वित्त मंत्री और भाजपा नेता)

arunjaitly

– राज्य के पर्यटन मंत्रियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते।

# राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (कैबिनेट मंत्री और भाजपा सांसद, जयपुर, राजस्थान से)

rajyavardhan

– भारतीय महिला प्रेस कोर में महिला पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

# तापस पाल (कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद, पश्चिम बंगाल)

tapaspal– चौमाहा गांव, पश्चिम बंगाल में एक सार्वजनिक भाषण के दौरान

# नवीन त्यागी (अखिल भारतीय हिंदू महासभा के महासचिव, उत्तर प्रदेश)

navintyagi– संवाददाताओं से, महासभा में लड़कियों के जींस पहनने पर प्रतिबन्ध लगाने के संबंध में।

#  सिद्धारमैया (कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता)

siddarmaiya– बैंगलोर बाहों के एक स्कूल में 6 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के बारे में पूछते हुए संवाददाताओं के सवाल के जवाब में..

# विनय बिहारी (लौरिया, बिहार से निर्दलीय विधायक)

Vinaybihari

– बिहार विधानसभा परिसर में एक रिपोर्टर को

# सुदीन धवलीकर (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी सदस्य, गोवा के लोक निर्माण मंत्री)

sudhin (1)

-पत्रकार से

# बाबूलाल गौर (मध्य प्रदेश के गृह मंत्री, भाजपा नेता)

babulalgaur (1)

– भोपाल में संवाददाताओं से बलात्कार के बारे में बात करते हुए

# दीपक हलदर (डायमंड हार्बर, पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के विधायक)

deepakhaldar (1)

– अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक भाषण में

# मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता)

manoharlalkhattar

– एक रिपोर्टर को।

# अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष)

amitshah (1)

– लोकसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर दंगे, शामली  में एक जाट महासभा को संबोधित करते हुए

# कैलाश विजयवर्गीय (मध्य प्रदेश के शहरी विकास और पर्यावरण मंत्री और भाजपा नेता)

kailash (1)– जुलाई 9, 2012 गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले पर टिप्पणी।

# मुरली मनोहर जोशी (कानपुर, उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद)

murli

– पर एक संगोष्ठी के दौरान “आयंगर रास्ता – नई सहस्राब्दी के लिए योग”।

# साक्षी महाराज (उन्नाव, उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद)

sakshimaharaj– उत्तर प्रदेश में एक धार्मिक सभा पर।

# ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता)

mamta– पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के मीडिया की रिपोर्टिंग पर प्रतिक्रिया देते।

# मुलायम सिंह यादव (सपा प्रमुख, यूपी)

mulayam

– मुरादाबाद में एक रैली में।