ब्रिटेन की 91 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना हेलीकॉप्टर के शोर से की है।
दरअसल , महारानी एक टीवी डॉक्यूमेंट्री के लिए जाने माने ब्रिटिश प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो के साथ बकिंघम पेलेस के मैदान में घूम रही थीं। तभी एक हेलीकॉप्टर ऊपर चक्कर लगाने लगा। इसकी आवाज इतनी तेज थी जिससे शांति भंग हो गई।
तभी महारानी ने अपना हास्यबोध दिखाया और कहा , ‘जब आप बात करना चाहते हैं तो ये क्यों बार बार चक्कर लगाते हैं? राष्ट्रपति ट्रंप की तरह आवाज कर रहा है।’