लखनऊ। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र में कहा है कि मनरेगा में 2007 से 2010 तक उत्तर प्रदेश के सात जिलों में हुए घोटालों की जांच सी.बी.आई. के विशेष जांच दल से जल्द से जल्द करवाएं।
उन्होंने यह भी मांग की है कि अन्य जिलों में घोटालों को रोकने के लिए निगरानी समितियां बनाई जाएं और जांच में पूरा सहयोग दें। इस विषय पर उत्तर प्रदेश सरकार को 2012 से यह आठवां पत्र है। गौर करने की बात है कि यह सात जिले बलरामपुर, गोंडा, महोबा, सोनभ्रद, संत कबीरनगर, मिर्ज़ापुर और कुशीनगर हैं। यहां मनरेगा घोटालों की सी.बी.आई. जांच के लिए उच्च न्यायालय से आदेश भी हो चुका है।