मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ में उपज तुलाई का इंतज़ार करते हुए एक और किसान ने दम तोड़ दिया।
वहीं फसल बेचने के इंतजार में विदिशा की लटेरी मंडी में किसान मूलचंद की मौत के बाद, अब राजगढ़ की नरसिंहगढ़ मंडी में किसान ओमप्रकाश पाटीदार की मौत हो गई।
इस बारे में ट्वीट कर कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 14 साल में 16,000 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं, शिवराज ने मध्यप्रदेश को मृत्यु प्रदेश और खेत-खलिहानों को श्मशान बना दिया हैं। किसानों को मरने की हद तक लाचार करने वाली सरकार और शासक की विदाई का वक्त आ गया है।
ज़िला प्रशासन का कहना है हार्ट अटैक से मौत हुई। 45 डिग्री में फसल उगाकर बेचने के लिए चार दिन अगर इंतज़ार करना पड़े तो इस तरह की घटनाओं को रोकना मुश्किल होगा।