मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के चेतगिरी कालोनी में 23 फरवरी को रोजगार मेला लगा है। आइये जानतें हैं किस तरह का रोजगार इस मेले में हैं।
सिंचाई कालोनी के छत्रपाल सिंह ने बताया कि यहां पर हर तरह का रोजगार दिया जाता है। टैली एकडमी कपिल चढ्डा का कहना है कि यहां पर जो लोग रोजगार के लिए आते हैं, उनकों एकाउंटस की नौकरी दी जाती हैं।
कैरियर काउंसलर आशा ने बताया कि यहां शिक्षित लोगों को काउंसलर की नौकरी मिलती हैं। जिला रोजगार अधिकारी एस. के. जैन का कहना है कि गुजरात और यहां से कई विश्वसनीय कम्पनी लोगों को रोजगार देने आयी हैं।
रिपोर्टर- रहनुमा
Published on Feb 23, 2018