खबर लहरिया चित्रकूट मकर संक्राति मनाया धूम धाम से

मकर संक्राति मनाया धूम धाम से

जिला चित्रकूट, ब्लाक कर्वी, गांव सांईपुर। यहां सौ साल से हर साल मकर संक्राति की 14 तारीख से 16 तारीख तक मेला लगता है। यह मेला हिन्दु मुस्लिम की एकता का प्रतीक है। यहां साई बाबा की मजारभी है औरकमेटी वाले कव्वाली भी करवाते हैं।

makarsankranti

हज़ारों लोग दूर दूर से आते हैं। मिठाई, चूड़ी और बर्तन की दुकाने लोग लगाते हैं। कव्वाली करवाने के लिए लखनऊ से रूकसाना बानो और कानपुर से शरीफ परवाज को बुलाया गया। उन्होने जवाबी कव्वाली गाई।

 

ऐतिहासिक दंगल मनाया गया

 

 

 

 

 

 

 

 

जिला बांदा, ब्लाक तिन्दवारी गांव बेंदा और जौहरपुर। हर साल की तरह मकर संक्रान्ति के समय दंगल लगा था। बनारस, झाांसी, गोरखपुर के पहलवानों नें इस दंगल मेंभाग लिया। दंगल देखने लाखों लोग आए। संसद विजय बहादुर की तरफ से पांच लाख रूपये दिये गये थ्ेा। पहलवानों को पांच हजार से दस हजार रूपये तक इनाम दिया गया है। सांसद विजय बहादुर ने इकतीस हजार रुपये के इनाम भी दिए।makarsankranti1