हरियाणा के धारूहेड़ा जिले के निकटवर्ती गांव जौनावास स्थित बाबा मुरलीनाथ मंदिर में धुलेंडी के उपलक्ष्य में कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांव में पहली बार लड़कियों के लिए भी कबड्डी मुकाबले का आयोजन किया गया जिसमें मऊ लोकरी की टीम विजेता रही। वहीं, लड़कों के मुकाबले में गादला गांव की टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया है। दोनों वर्गो में विजेता टीमों को ग्राम पंचायत व मंदिर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। सरपंच चंचल देवी ने कहा कि इस बार मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार टीमों ने भाग लिया जिसमें अंतिम मुकाबला मऊ लोकरी व ततारपुर की टीम के बीच हुआ। जिसमें मऊ की टीम विजेता बनी। विजेता व उपविजेता टीम को 15 हजार तथा 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।