वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक मुहल्लें में सैकड़ों वर्ष पुराने मन्दिर की जगह को तोड़े जाने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और आदमपुर थाना में ज्ञापन दिया।
अंजली का कहना है कि साल में एक बार मन्दिर खुलता है और हम लोग पूजा करते है। यहां मां भद्रकाली और शिवलिंग की मूर्ति है।
गीता देवी का कहना है कि यहां के त्रिलोकी मौर्या ने क्षेत्रीय पूर्व पार्षद और छोटेलाल जायसवाल से मिलकर मन्दिर तोड़ डाला है। हम लोगों को बिन बताये मन्दिर तोड़ा गया है।मन्दिर नहीं बनाया जायेगा तो हम मकान में रहने नहीं देगें। रोहित का कहना है कि हर साल चैत्र की नवरात्रि में अष्टमी के दिन मुहल्लें के हजारों लोग यहां पूजा करने आते हैं, टूटे मन्दिर को जल्द से जल्द बनना चाहिये।
पुजारी पंडित दयाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि थानाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने मन्दिर बनवाने का आश्वासन दिया है और जिन लोगों ने मन्दिर तोड़ा है उनके खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिया है।
मंदिरों के शहर वाराणसी में तोड़ दी गई मूर्ति, ग्रामीणों में आक्रोश
रिपोर्टर- अनामिका
Published on Mar 28, 2018