9 अक्टूबर को भूख और कुपोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए चलाए जा रहे वर्ल्ड विज़न इंडिया संस्था के 24 ऑवर फेमिन कैंपेन (24 घंटे चलने वाले अकाल के खिलाफ आंदोलन) के तहत मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई।
भूख और कुपोषण बच्चों को, खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं। 21 शहरों में आयोजित इस आंदोलन में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें मोटरसाइकिल रैली के अलावा प्रदर्शनियां और तरह-तरह के कला और साहित्य सम्बन्धी मुकाबले शामिल हैं।
नो हंगर राइड नाम की यह मोटरसाइकिल रैली दिल्ली से राजस्थान के बरान शहर तक है। इसमें 10 व्यक्तियों ने भाग लिया। और देश में पौष्टिक आहार, भूख, कुपोषण के बारे में बहुत कुछ जाना। यहां उनके सफर से जुड़ी हुयी कुछ तस्वीरें पेश हैं।
-(साभार-यूथ की आवाज़ )
http://www.youthkiawaaz.com/2015/11/biker-rally-for-hunger-and-nutrition-awareness/