पाकिस्तान सरकार ने पहली बार ट्रांसजेंडर को पासपोर्ट जारी किया है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम से रूढ़िवादी दक्षिण एशियाई देश में थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों के लिए एक बड़ा कदम होगा।
पाकिस्तान सरकार द्वारा पासपोर्ट पाने वाली पहली ट्रांसजेन्डर का नाम फरजाना रियाज है। फरजाना का कहना है कि ये नया पासपोर्ट उनके समुदाय की ओर से विश्व स्तर पर उनके अभियान में मदद करेगा। जिन्हें पाकिस्तान में एक ‘अम्ब्रेला’ शब्द ‘ख्वाससिरास’ के रूप में भी जाना जाता है।
फरजाना ने बताया कि पासपोर्ट में लिंग को पुरुष या महिला नहीं बल्कि ‘एक्स’ के रुप में दिखाया गया है। इससे पहले मेरे पास जो पासपोर्ट था उसमें मेरा लिंग पुरुष लिखा हुआ था। लेकिन इस बार मैंने अधिकारियों से कहा कि अगर मुझे मेरा पासपोर्ट थर्ड जेंडर के रुप में नहीं दिखाया गया तो मैं अपना पासपोर्ट स्वीकार नहीं करूँगा।
अब मेरे लिए विदेश यात्रा करना अधिक सुविधाजनक होगा क्योंकि पहले मुझे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। 2009 में पाकिस्तान दुनिया के पहले देशों में से एक देश ऐसा बन गया ताकि कानूनी तौर पर थर्ड जेंडर को मान्यता मिल सके।