पेशे से मॉडल और अभिनेता रोहित खंडेलवाल को मिस्टर वर्ल्ड 2016 चुना गया है। यह प्रतियोगिता विश्व के सबसे खूबसूरत पुरुषों को चुनने के लिए रखी जाती है। 26 साल के रोहित खंडेलवाल न सिर्फ पहले भारतीय हैं बल्कि पहले एशियाई हैं जिन्हें यह ताज़ मिला है।
रोहित खंडेलवाल ने 46 प्रतियोगियों को हराकर यह सम्मान हासिल किया है। 19 जुलाई को ब्रिटेन में हुए मिस्टर वर्ल्ड के फाइनल में रोहित ने शानदार जीत दर्ज की।
मिस्टर वर्ल्ड बने रोहित ने कहा- मैं मिस्टर वर्ल्ड 2016 बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों और उन सभी को जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिए, को शुक्रिया करना चाहता हूं। यह सिर्फ आपका प्यार और विश्वास ही है जिसने मुझे प्रेरणा दी और मैं मिस्टर वर्ल्ड 2016 का खिताब जीत सका।आगे के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।
रोहित ने पिछले साल मिस्टर इंडिया 2015 का खिताब जीता था। वह कई सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।