इन्दौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरिज का तीसरा मैच भारत ने पांच विकेट से से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरिज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया है। विदेशी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लागातार 11 वीं हार है, जबकि वन डे मैच में भारत की यह लागातार 9 वीं जीत है। इस जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने सौरव गांगुली के 8 मैचों की जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और धोनी-द्रविड़ के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। मैच में गेंद और बल्ले से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले कई मैचों से फ्लॉप रही ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने इस मैच में अपने टीम को शानदार शुरुआत दी। मैच में एक समय पर भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए थे। मैच के 14 वें ओवर में पांड्या ने डेविड वार्नर को 42 के निजी स्कोर पर बोल्ड करके विकेट के सूखे को ख़त्म किया। इसके बाद आए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिंच और कप्तान स्मिथ ने मैदान के चारो ओर शॉट खेले। इस बीच फिंच ने अपना शतक पूरा किया और वो 124 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। कप्तान स्मिथ ने भी शानदार 63 रन बनाए। एक समय पर ऐसा लगने लगा था कि मेहमान टीम 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 300 के अन्दर ही रोका लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप, बुमराह और हार्दिक पांड्या को विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज ने भारत को शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे ने 141 रनों की साझेदारी की। इस बीच दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने 71 और अजिंक्या रहाणे ने 70 रन की पारो खेली। भारत के 139 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हुए, अभी स्कोर में दो ही रन और जुड़े थे की रहाणे भी चलते बने। तीसरे और चौथे विकेट के लिए आए कोहली और पांड्या ने स्कोर को आगे बढ़ाया। विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ 56 रन जोड़े। विराट कोहली 25 रन के निजी स्कोर आउट हुए और उसके बाद बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव, अगले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद आए मनीष पाण्डेय ने पांड्या का जमकर साथ दिया। हार्दिक पांड्या शानदार पारी खेली और वो 78 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने जीत की औपचरिकता पूरी कर दी। धोनी 3 रन और पाण्डेय 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत, यह मैच पांच से जीतकर सीरिज भी जीत लिया। इस सीरिज की जीत के साथ ही भारत ने लगातार 6 वीं सीरिज भी जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस ने 2 और नाइल, एगर और केन रिचर्डसन ने 1-1 विकेट मिला। सीरिज का चौथा मैच 28 सितम्बर को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।