ओणम पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स की छात्राओं ने ‘जिमिक्की कम्मल’ गाने पर एक डांस वीडियो बना कर यूटूब पर डाला, जो अब दुनिया भर में वायरल हो रहा है।
केरल में इस बार ओणम के मौके पर ‘जिमिक्की कम्मल’ सॉन्ग वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि हॉलीवुड तक पहुंच गया है। इसके साथ ही यह वीडियो भी दुनिया भर में पहुंच रहा है।
जिमिक्की कम्मल इसी साल रिलीज हुई मलयालम कॉमेडी फिल्म ‘वेलिपडिंते पुश्तकम’ का गाना है। यह असल में मलयाली लोकगीत है और फिल्म में इस लोकगीत की शुरूआती दो लाइनें उठाकर इसे एक कॉलेज गीत की तरह इस्तेमाल किया गया है। यह गाना और इसका डांस फिल्म रिलीज होने के साथ ही खासा लोकप्रिय हो गया था।
इस बार ओणम के मौके पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स कोच्चि की छात्राओं ने इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो बनाया। इसमें बिजनेस और कॉर्पोरेट की पढ़ाई कर रही मॉडर्न लड़कियां परंपरागत कसावु साड़ियां पहनकर जिमिक्की कम्मल पर डांस कर रही हैं। इस वजह से इस वीडियो ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
वहीँ, हॉलीवुड के प्रसिद्ध टीवी होस्ट जिमी किमेल के नाम से मिलता–जुलता यह गाना, दुनिया भर में रह रहे मलयाली लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया था। लेकिन जिमी किमेल ने इसे सुना, तब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबर्दस्त ख्याति मिलने लगी है।