एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, आईएसएल 2017 में घरेलू खिलाड़ियों के वेतन में 103% की बढोत्तरी हुई है। बताया जा रहा है कि शुरूआती वर्ष की तुलना में 103% यह इजाफा इसलिए मिला क्योंकि 10 क्लबों ने 23 जुलाई को खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में 156 खिलाड़ियों को चुनने में 48.85 करोड़ रूपये खर्च किये है।
इंडियन सुपर लीग 2014 के प्लेयर ड्राफ्ट में आठ क्लबों द्वारा 24 करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं।
अनस इदाथोडिका और यूजेनसन लिंगदोह प्रत्येक ने एक करोड़ 10 लाख रूपये हासिल किए, जिन्हें ड्राफ्ट के शुरू में तुरंत ही चुन लिया गया।
हीरो इंडियन सुपर लीग का चौथा चरण 17 नवंबर से शुरू हुआ, जिसमें राष्ट्रीय टीम के 29 में से 25 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें सुनील छेत्री, जेजे, यूजेनसन, जकीचंद, संदेश, प्रीतम, सुब्रत पॉल और जयेश पांच महीने तक चलने वाली लीग में संबंधित टीमों में खेलेंगे।
ड्राफ्ट में 134 खिलाड़ियों को सभी क्लबों ने मिलाकर 37.33 करोड़ रूपये का वेतन दिया।