लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले की एक कोर्ट ने 8 अक्टूबर को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) अमरनाथ तिवारी ने बताया कि वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में 28 मार्च, 2009 को जब भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी के आत्मसमर्पण के बाद तोड़फोड़ हुई थी, तब कलराज मिश्र भी कोर्ट में मौजूद थे। इससे पहले 31 अगस्त को भी कलराज मिश्र के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया था। लेकिन तब मिश्र हाजि़र नहीं हुए थे।
भाजपा मंत्री के खिलाफ गैरजमानती वारंट
पिछला लेख
इस्लामिक संस्थाओं का नया फरमान
अगला लेख