भदोही। जिले के सांसद विजय मिश्रा के खिलाफ यहां के गोपीगंज थाने में 2009 से चल रहा मुकदमा खत्म करने के लिए भेजी गई याचिका को खारिज कर दिया गया है। यह समाजवादी पार्टी से सांसद है।
सांसद विजय मिश्रा पर एक दलित परिवार की ज़मीन हड़पने, उससे मारपीट करने और जातिसूचक अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने का मामला दर्ज है। विजय मिश्रा के साथ कृष्ण मोहन तिवारी, जय प्रकाश मिश्रा, नंद लाल पांडे, अखिलेश्वर प्रताप सिंह, अशोक शुक्ला के नाम भी मुकदमा चल रहा है। भदोही जिले के एडिशनल जज संजय शंकर पांडे ने इस याचिका को मानने से मना कर दिया है। इस याचिका में लिखा था कि जनहित और न्याय हित में इस मामले को अब खत्म कर देना चाहिए। विजय मिश्रा ने बताया कि कौलापुर गांव के एक व्यक्ति ने यह मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया शिकायत में लिखा है कि सांसद और उसके साथ कुछ दबंगों ने बीच रात में उसके घर घुसकर उससे मारपीट की। उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया। उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके साथ जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल भी किया। हालांकि यह मामला अभी तक दबा हुआ था। इसका कारण यहां पर सालों से एडिसनल जज का पद खाली पड़ा होना था। 23 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई होगी।
भदोही के सांसद को नहीं मिली छूट
पिछला लेख