भारतीय मूल के 12 वर्षीय राहुल को ब्रिटेन में टेलीविजन प्रतियोगिता में ‘चाइल्ड जीनियस’ के खिताब से नवाजा गया है। समझा जाता है कि उसका आईक्यू (बुद्धि का अनुपात) अल्बर्ट आइंसटीन और स्टीफन हॉकिंग से ज्यादा है।
चैनल फोर के शो ‘चाइल्ड जीनियस’ में राहुल दोषी ने नौ वर्षीय रोनन को 19 अगस्त की रात कार्यक्रम के अंतिम चरण में 10-4 से हराया। शुरुआती राउंड में इस हफ्ते की शुरुआत में सारे सवालों के सही जवाब देकर वह सुर्खियों में आया था।
उत्तर लंदन के स्कूली छात्र ने 19वीं सदी के कलाकार विलियम होलमन हंट और जॉन एवेरेट मिलियस के बारे में सवालों के जवाब देकर खिताब जीता। खिताब जीतने के बाद राहुल ने कहा, ‘वास्तव में यह अच्छी अनुभूति है।‘