यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे के रिसेप्शन से पहले सड़क बनाते नजर आये दरअसल, उनके घर तक सड़क मार्ग नहीं है इसलिए उन्होंने ये जिम्मा खुद उठाया और सड़क बनाने में लग गए।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उन्होंने कई बार शासन से सड़क बनवाने की गुहार लगाई लेकिन फिर भी उनके इस आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद आज वह खुद ही फरसा–कुदाल लेकर अपने लोगों के साथ सड़क बनवाने में जुट गए।
मंत्री जी के पीआरओ ने बताया कि उनके लड़के की शादी का रिशेप्शन है जिसमे उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज मंत्रियों और तमाम राजनेताओं को आना है। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन के कान मे जूं तक नही रेंगी।
दरसअल, इस पूरे मामले का कारण ये बताया जा रहा है कि शासन को सैकड़ों बार पत्र लिख ओमप्रकाश राजभर ने अपने पैतृक घर की सड़क बनाने की गुहार लगाई थी। लेकिन किसी ने उनके पैतृक गांव की सड़क नहीं बनाया।
हैरानी की बात ये है कि एक दिन्नज नेता और योगी सरकार में मंत्री होने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसमें उत्तर–प्रदेश के कई दिग्गज मंत्री और नेता आ रहे है,लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की।