लखनऊ। बुंदेलखंड में बिजली की समस्या से निपटने के लिए सात नए सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की तैयारी सरकार कर चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाली कंपनियों को पत्र भेजे हैं। इसके अलावा सरकार ने 424 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के लिए लिंको पावर लिमिटिड कंपनी के साथ एक दूसरे समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं। यह कंपनी 2016 से लेकर अगले 25 सालों तक ऊर्जा सप्लाई करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इससे बिजली की समस्या से निपट सकंेगे। सौर ऊर्जा प्लांट में सूर्य की ऊर्जा को इकट्ठा करके उससे बिजली पैदा की जाती है। बुंदेलखंड जैसे इलाके जहां पानी की कमी है, वहां पर बिना पानी बिजली का उत्पादन आसान और लाभदायक रहेगा।
बुंदेलखंड में लगेंगे नए सौर ऊर्जा प्लांट
पिछला लेख
मिड डे मील हादसे का कारण लापरवाही
अगला लेख