बीसीसीआई ने 22 सितंबर से कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले देश के 500वें टेस्ट मैच के मौके पर जश्न मनाने के लिए सभी पूर्व भारतीय कप्तानों को आमंत्रित करने का फैसला किया है। टॉस के लिए भी ऐसा चांदी का सिक्का तैयार किया जा रहा है जिस पर 500वां टेस्ट लिखा होगा।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई इस टेस्ट मैच के दौरान सभी पूर्व कप्तानों को सम्मानित करना चाहता है।
बताया जा रहा है इसमें बीसीसीआई मोहम्मद अजहरूद्दीन को आमंत्रित नहीं करेगा जिन पर कथित रूप से मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि अजहर को अदालत द्वारा बरी किया जा चुका है लेकिन बीसीसीआई फिर भी उन्हें अधिकारिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करता।