राजस्थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक देश की पहली बीएसएफ महिला अधिकारी बन गई हैं।
मध्यप्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद वह एक अधिकारी बन गईं। तनुश्री ने दीक्षांत परेड का नेतृत्व भी किया। उन्हें इस मौके पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया।
तनुश्री जब स्कूल में पढ़ती थीं तब बीकानेर में ही बॉर्डर फिल्म की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में बीएसएफ की अहम भूमिका थी। इस फिल्म से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने बीएसएफ में भर्ती होने का मन बना लिया। तनुश्री राजस्थान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
बीएसएफ की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी बनी तनुश्री पारीक
पिछला लेख