जिला मुरादाबाद। जिले की एक बिस्किट और रस्क बनाने वाली फैक्ट्री में जानवरों की हड्डियों का ढेर मिला। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 29 दिसंबर को यहां छापा मारा था।
सिटी मजिस्ट्रेट ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि चैदह साल से कम उम्र के बच्चे भी फैक्ट्री में काम करते मिले। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही संदेह था कि बिस्किट और रस्क में हड्डियों का इस्तेमाल भी होता था। छापामारी के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का स्तर भी मानक स्तर से कम पाया गया। फैक्ट्री बंद कर दी गई है। खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
संसद में खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट के मुद्दे के उठाए जाने के बाद यह कार्रवाई हुई। वहां मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट एक बड़ा मुद्दा है। 2013-2014 में देश में बहत्तर हज़ार दो सौ खाद्य नमूनों की जांच हुई थी, जिसमें से तेरह हज़ार पांच सौ इकहत्तर में मिलावट पाई गई थी।