जिला फैजाबाद। फैजाबाद के माझा क्षेत्र में बाढ़ के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनका चले जाते है। आखिर सरकार गरीबो को क्यों नहीं देखती? जबकि माझा क्षेत्र में हर बार लोगों की फसलें डूब जाती है लेकिन उनके लिए कोई प्रबन्ध नहीं किये सारा घर, सामान, जानवर आदि चीजें डूब गई हैं। और रहने के लिए उनके पास दूसरा घर भी नहीं है आखिर वो लोग कहां जायेंगे? सरकार कहता बहुत कुछ है करता कुछ नहीं। वहां के लोग भूखो मर रहे हैं और प्रशासन को कोई फिक्र नहीं हैं। पहले से तो सरकार के बहुत बड़े-बड़े वादे होते है पर जब आता है जब वादो को पूरा करने का वक्त आता है तो कहां चले जाते है तमाम गरीबो की सुविधाओं के वादे? कुछ लोग होगे जो अपने रिस्तेदारो के घर चले जायेंगे पर उनका क्या जिनके पास कुछ भी नहीं है जो पुस्तो से यहीं रह रहे हैं। आखिर सरकार कब इनकी परेशानी दूर करेगी? यही हाल जिला लखनऊ के गुलजार नगर मे पूरा नाला का सारा पानी कुछ लोगो के घरो में घुस गया था।
बाढ़ो में कई घर डूबे
पिछला लेख
महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान
अगला लेख