जिला बांदा। बांदा में 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होना है पर अब तक उम्मीदवार अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। न सिर्फ इनमें से कुछ नेता आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि लोगों की नाक में दम कर दिया है।
7 अप्रैल 2014 को भाजपा के प्रत्याषी भैरों प्रसाद मिश्रा कर्वी से बांदा नामांकन के लिए पहुंचे। इनके गाडि़यों के काफिले ने बांदा नवाब टैंक से बाबूलाल चैराहा तक लगभग एक घण्टे सड़क जाम रखी।
ब्लाक महुआ के महुआ कस्बे में कांग्रेस की एक गाड़ी लाउडस्पीकर के ज़रिए ज़ोर-शोर से प्रचार कर रही है।
ब्लाक नरैनी और बबेरू के गांवों में अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों ने किसानों का कजऱ्ा माफ कराने का वादा किया है पर लोगों का कहना है कि यह केवल लालच है और उन्हें किसी पर विश्वास नहीं है। कई लोगों ने कहा कि उन्हें वोट देने से मतलब ही नहीं है।
बांदा में उम्मीदवार कर रहे प्रचार पर लोग निराश
पिछला लेख