जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी कस्बा खपटिहा खदान में पोकलेन मशीन से दबकर मजदूर की मौत इस मामले को लेकर गांव वाले ने 4 घंटे जाम लगाए थे. इसकी सूचना जब घर वालों को मिली घर वाले ने जाकर अपनी लाश को कब्जे में लिया. इस मामले में शासन प्रशासन मौके पर पहुंची और अमृता के परिवार को आश्वासन दिया है कि सरकारी तौर पर आपको ₹430000 मिलेगा मृतक के परिवार वाले मिलेगा 2 महीना से यहां पर मजदूरी करता था किसी दिन मजदूरी न करता तो 4 बच्चों का भरण पोषण नहीं कर पाता था. इस कारण से वह खटिया खदान में ढाई ₹100 में मजदूरी करता था. जब उनके घर का भरण पोषण होता था. आज 22 मई 2019 समय 12:00 पोकलेन मशीन तुला को अपनी मशीन के नीचे दबकर मौत पर मौत किया है .यह मामला गांव में छाया हुआ है लोगो का आरोप है कि यह पहली बार घटना नहीं है .यहां पर कई घटना भी हो चुकी है इस पर शासन ने कुछ नहीं कारवाही की जा रही है . बांदा तहसीलदार ने जब मौके पर पहुंचे बांदा तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया है कि सरकारी तौर पर 400000 ₹30000 मिलेगा पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.