खबर लहरिया ताजा खबरें बांदा का बसहरी किला

बांदा का बसहरी किला

माना जाता है कि किले के कुआं में संपत्ति गढ़ी हुई है और यही कारण है कि यहाँ काफी खुदाई हुई है है जिसकी वजह से वहां बड़े मिटटी के ढेर हैं।

बांदा किला बसहरी, चन्देल राजा परमाल की गद्दी मानें जानें वाला ये किला अलग राज्य की सीमा पर बसा हुआ था और यही वजह है कि यहां सेना और घोड़े-हाथियों का प्रबंध रहता था ताकि कोई सीमा पर आक्रमण करे तो सूचना तुरंत मिल जाए।
इस किले को प्रजा की सुनवाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था।

बसहरी किले का विडियो देखने के लिए यहाँ  क्लिक करें…