बाँदा जिले के अतर्रा नगर के सफाई कर्मी अपनी वेतन और पेंशन की मांग को लेकर २८ मई से अनशन पर थे|उनका कहना था कि तीन महीने से उनको वेतन नहीं मिला अभी तक उन्होंने किसी तरह कर्ज और उधार का सामन लेकर खाया और बसर कि जब वह भी नहीं मिलने लगा तो अनशन पर बैठ गए हैं. उनके अनुसार सफैकर्मी के साथ भेदभाव भी क्या जाता है. जिनलोगो ने पैसे दिए उन्हें संविदा से स्थाई कर दिया गया जिन्होंने आवाज उठाई उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. कई अन्य जाती के लोग भी सफाई कर्मी है लेकिन सिर्फ वेतन लेने के लिए उनके हिस्से का काम भी हमें करना होता है जब मर्जी होती है तब हमें किसी भी काम के लिए बुला लिया जाता है तो जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम अनशन पर व्बैठे रहेंगे. 2 जून कि रात 10 बजे मौजूदा विधायक ने इन लोगों को रामजान का वास्ता दे कर अनशन ख़तम करवाया.