जिला लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने 2 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी की नींव रखने वाले नेताओं में शामिल दीनानाथ भास्कर का कहना है कि पार्टी अपनी विचार धारा से भटक गई है। उनका कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को टिकट बेचे जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी दीनानाथ कुछ सालों के लिए समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं। साल 2009 में इनकी वापसी हुई। यह दोबारा पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि अब पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को अपमानित होकर ही रहना पड़ रहा है। इन्होंने यह भी कहा कि इस पार्टी के अट्ठाईस पूर्व सांसद जल्द ही अलग पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं।
बसपा में टिकट बिकने का आरोप
पिछला लेख