बहुजन समाज पार्टी के नेता धर्मेंद चौधरी की 10 जनवरी की रात को हत्या कर दी गई। धर्मेंद चौधरी उत्तर प्रदेश के अतरौली जिले से सांसद थे। पुलिस के अनुसार धर्मेंद अपनी गाड़ी से थे, तभी एक गाड़ी उनके सामने आकर रुकी। उससे दो बंदूकधारी आदमी निकले जिन्होंने उन पर गोलियां चलाईं। उनके ड्राइवर ने बताया कि हमारी गाड़ी रोककर उन्होंने मुझे अलग हटने को कहा। उसके बाद नेता जी की हत्या कर दी।