जिला वाराणसी। 18 जून को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राजा तालाब के मेहदीगंज में बने कोका कोला फैक्ट्री को बंद करने का आदेश दिया। इस फैक्ट्री से पर्यावरण, खासकर भूजल पर पड़ने वाले बुरे असर के कारण बारह सालों से लोग इसे बंद करवाने की कोशिशों में लगे थेे।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव जे.एस. यादव ने बताया कि यह फैक्ट्री कई सालों से कोका कोला बनाने के लिए भूजल (ज़मीन के नीचे पाए जाने वाला पानी) को भारी मात्रा में इस्तेमाल कर रही थी। इससे उस क्षेत्र में पानी की समस्या बढ़ती जा रही थी। स्थानीय प्रशासन के अनुसार फैक्ट्री गांव की ज़मीन पर गैरकानूनी रूप से बनी है। इसलिए अब कम्पनी पर एक लाख छब्बीस हज़ार का जुर्माना भी लगाया गया है। कोेका कोला कम्पनी कई कोल्ड ड्रिंक बनाती है जैसे कि थम्ज़ अप, माज़ा, स्प्राइट।
बनारस में कोला फैक्ट्री बंद
पिछला लेख