बनारस। आपने बनारस का नाम तो सुना ही होगा। और बनारस की गलियों के बारे में भी सुना होगा। नहीं… तो आइए आपको लेकर चलते हैं बनारस के लोहे की गली यानि लोहटिया में।
यह एक ऐसी जगह है जहां पर आपको लोहे और लकड़ी से बना हर सामान मिल जाता है। चिडि़या रखने का पिंजरा हो, या रोटी बेलने का बेलन, अपने घर के लिए बांस की सीढ़ी लेनी हो, या पहनने के लिए खड़ाऊ सामान रखने के लिए बक्सा लेना हो या खाना पकाने के लिए कढ़ाई। हर छोटा बड़ा सामान यहां पर आसानी से मिल जाता है। अगर उन्हें नहीं भी मिलता तो वो आर्डर देकर बनवा लेते हैं। यहां के दुकानदार अभिषेक का कहना है कि यहां पर केवल इन्हीं सब की दुकानें है तो लोगों को महंगा भी नहीं पड़ता क्योंकि हम लोग खुद अपने यहां कारीगर रखकर बनवाते है। और यहां पर ना सिर्फ बनारस के लोग सामान लेने आते हैं बल्कि दूसरे जि़्ाले जैसे भदोही, जौनपुर,मिर्ज़ापुर से लोग सामान लेने के लिए आते हैं। अन्य जि़्ालों के दुकानदार भी यहां से सामान ले जाकर बेचते हैं। बनारस के ही दूर दराज़ के लोग सामान लेकर जाकर बेचते हैं।