पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से महापुरुषों की मूर्तियों के टूटने की घटनाएं सामने आने के बाद से राज्य का प्रशासन कुछ ज्यादा ही सतर्क हो गया।
प्रशासन की चुस्ती का आलम यह है कि बदायूं शहर के बीचों–बीच एक चौराहे के पास लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को लोहे की सलाखों में बंद कर ताला लगा दिया गया है। आंबेडकर की प्रतिमा को लोहे के मजबूत जाल में बंद करने की यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गद्दी चौक की है।
यहाँ बाबा साहब की प्रतिमा को न सिर्फ लोहे के जाल में बंद कर दिया गया है, बल्कि यहां पुलिस की ड्यूटी भी लगी हुई है।
तीन होमगार्ड प्रतिमा की 24 घंटे सुरक्षा करते हैं। सीओ वीरेंद्र सिंह यादव इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।
सीओ ने कहा कि हो सकता है कि किसी ने मूर्ति की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया होगा लेकिन किसने किया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।