बढ़ता अतिक्रमण परेशानी का सबब बन गया है। बाजार की सड़कों में ही नहीं प्रमुख सड़कों के फुटपाथ पर भी दिन पे दिन अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। वाराणसी जिले के मडुवाडीह ओवरब्रिज के नीचे लगभग पन्द्रह साल से लग रही अवैध ईटा मंडी बनी है, जिससे लोगों का निकलना दुश्वार हो गया हैं।
आर के वर्मा का कहना है कि ईटा मंडी के कारण बच्चों को और लोगों को बहत परेशानी होती है और इससे कभी भी हादसा हो सकता है। डीएम को कई बार दरखास दी है लेकिन कुछ सुनवाई नहीं होती है। सहायदीन का कहना है कि यहां पर स्कूल है इसलिए बच्चों को ईटा मंडी से बहुत परेशानी होती है। शोरुम के मालिक का कहना है कि हमारी गाड़ी खड़ी होने में बहुत परेशानी होती है और सब जगह गन्दगी रहती है। दिनेश का कहना है कि प्रशासन हमारी कोई सुनवाई नहीं करता है।
अपर नगर निगम आयुक्त का कहना है कि इस समस्या पर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर- अनामिका