सूट में टाई का, मसाले में खटाई का
बड़ा ही महत्व है।
सप्ताह के सण्डे का, टीचर के डण्डे का,
स्कूलके लिए मण्डे का, विटामिन में अण्डे का
बड़ा ही महत्व है।
नौकरीमें एज का, बीमारी में परहेज का,
मुकदमें में केस का, नाटक में भेस का
बड़ा ही महत्व है।
जाड़े में ऊन का, छुटिट्यों में जून का,
दालों में मूंग का, आकाश में मून का,
बड़ा ही महत्व है।
पूजा में जल का, व्रत में फल का,
खेत में हल का, घर के नल का,
बड़ा ही महत्व है।
घर में नाली का, भोजन में थाली का,
मक्का में बाली का, सावन में हरियाली का,
बाग में माली का, फूलों की डाली का,
बड़ा ही महत्व है।
-सोनू मिश्रा
जिला-फैजाबाद