आजकल लगता है जैसे कि एक फोन से हमारी जि़्ान्दगी बदल सकती है। कई देशों में मोबाइल की वजह से औरतें जानकारी हासिल कर रही हैं, हिंसा के बारे में बात चीत कर रही हैं, आराम से खरीददारी कर रही हैं।
पड़ोसी देश श्री लंका में औरतों ने शुरू किया है ‘मिनमिनी न्यूज़्ा’ – एस एम एस के ज़्ारिए लोगों तक खबरें पहुंचाने का नया तरीका। श्री लंका के पिछड़े इलाके बटिकलोआ में 2010 में कुछ महिला समितियों ने मिल कर मोबाइल के ज़्ारिए औरतें से जुड़ी खबरें और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी जैसी उपयोगी खबरें भेजनी शुरू कीं। खबरें पाठकों को मोबाइल से भेजती हैं। हर पाठक को एक दिन में दो से तीन खबरें एस एम एस के ज़रिए मिलती हैं।
बटन दबाओ, खबर पाओ
पिछला लेख