खेल मंत्रालय ने पूरे देश के बच्चों को खेलों के लिये अवसर प्रदान कराने के लिए ‘टेलेंट सर्च पोर्टल’ शुरू करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने पोर्टल का उद्देश्य देश के हर कोने से प्रतिभाशाली बच्चों को उचित अवसर प्रदान कराना बताया है ताकि वे खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के अपने सपने को साकार कर सकें।
यह योजना 8 साल या उससे ऊपर के बच्चों के लिये होगी। इस पोर्टल पर बच्चे के प्रदर्शन और क्षमता की जानकारी (उसके वीडियो और फोटो) को अपलोड किया जा सकेगा।
मंत्रालय ने कहा कि बच्चे की क्षमता की समीक्षा के बाद उसे भारतीय खेल प्राधिकरण के नजदीकी केन्द्र में टेस्ट में भाग लेने का मौका दिया जायेगा। जो इसमें पास हो जायेंगे, उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्रों में भर्ती किया जायेगा।
खेल मंत्रालय, राज्य सरकार और अन्य को भी इस तरह के प्रतिभाशाली बच्चों को अपने केंद्रो में भर्ती करने के लिये प्रोत्साहित करेगा। योजना की शुरुआत इसी महीने के अंदर तक शुरु होने की संभावना है।
बच्चो में प्रतिभा खोजने के लिए खेल मंत्रालय शुरू करेगा ‘टैलेंट सर्च पोर्टल’
पिछला लेख