अमेरिका में फेसबुक से जान बचाने का अनोखा मामला सामने आया है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, 61 साल की एक महिला स्वीमिंग पुल में फंस गई जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर मदद मांगी और कुछ देर में फेसबुक कम्यूनिटी के सदस्यों ने उसे स्वीमिंग पुल से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।
न्यू हैंपसायर की लेस्ली कॉन 18 अगस्त को स्वीमिंग पूल में फंस गईं और बाहर निकलने में असमर्थ हो गईं। उनके पास ऐसा कोई रास्ता नहीं था जिससे वो बाहर निकल सकें। वह किसी से मदद भी नहीं मांग सकती थीं।
ऐसे में उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने आईपैड के एक फेसबुक ग्रुप पर मैसेज किया और वर्चुअल दुनिया से एक मिनट में ही उनके पास रिप्लाई आ गया।
उनकी ग्रुप की सदस्य और पड़ोसी ने उनके मैसेज को पढ़ा और मदद के लिए आईं। कॉन ने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और फेसबुक से मिली मदद के लिए शुक्रगुजार हैं।