फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप आज से शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन आज पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। फीफा अंडर-17 की शुरूआत आज भारत और अमेरिका की भिड़त के साथ होगी। भारत के मैच से पहले एक छोटा सा समारोह होगा जिसकी शुरूआत पीएम मोदी करेंगे।
फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है। वर्ल्डकप 6 से 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसमें दुनिया भर की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान होने के नाते भारत को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। यह पहली बार है, जब भारत इसमें खेलेगा। 24 टीमों को 4-4 टीमों के छह ग्रुप में बांटा गया है।
भारत को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा अमेरिका, घाना और कोलंबिया भी हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार 6 अक्टूबर से मेजबान भारत और अमेरिका के मैच से होगी। भारत अपना दूसरा मैच 9 अक्टूबर को कोलंबिया से खेलेगा। वहीं भारत तीसरा मैच 12 अक्टूबर को घाना से खेलेगा। मेजबान भारत के सभी मैच नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ये सभी मैच रात को 8 बजे से शुरू होंगे।