फीफा अंडर-17 विश्व कप के अंतिम मैच के लिए पश्चिम बंगाल के ललित कला संस्थान के छात्रों ने कोलकाता में विश्व कप के विषय को ध्यान में रखते हुए एक भव्य ‘रंगोली’ बनाई है।
साल्ट लेक स्टेडियम मुख्य गेट तक पहुंचने वाली 200 मीटर चौड़ी सड़क पर बेहद सुन्दर रंगोली देखने को मिल जाएगी। यह विवेकानंद की मूर्ति के पास बनायीं गयी हैं। यह रंगोली खास फाइनल टीमों और मुख्य अतिथि, फीफा अध्यक्ष ग्यानी इन्फैंटिनो के स्वागत के लिए बनायीं गयी है।
इस रंगोली का आयोजन करने वाले अनवेशक डॉन का कहना था कि यह विचार हमारी परंपरा का प्रदर्शन करता है और यह किसी प्रेरणा से कम नहीं कि हमें विश्व कप फाइनल के सबसे बड़े मंच पर कला बनाने का मौका दिया जा सकता है। हम चाहते हैं कि लोग हमें इसके लिए याद रखें।
बताया जाता है कि उनकी टीम ने 27 अक्टूबर सुबह 11 बजे काम करना शुरू कर दिया था और तब से लगातार काम कर रहे हैं।