भारतीय मूल की मोनिशा काल्टेनबोर्न फार्मूला वन में पहली महिला टीम प्रिंसिपल बन गई हैं। वह चौथी सबसे पुरानी एफ वन टीम सोबेर की प्रिंसिपल बनी है।
टीम सोबेर की शुरूआत 1991 में हुई थी। फिलहाल टीम ‘कंस्ट्रक्टर्स चैम्पियनशिप’ श्रृंखला में छठे स्थान पर है।
मोनिशा बचपन से अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी। आठ बरस की उम्र में उनका परिवार वियना चला गया। मोनिशा ने वियना में 1995 में कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की। उन्होंने 1996 में लंदन स्कूल आफ इकानामिक्स से अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय कानून में परास्नातक किया ।
उन्होंने पहली नौकरी जर्मनी के स्टटगार्ट में की। वह संयुक्त राष्ट्र में भी कार्यरत रही। वह 2000 में सोबेर के कानूनी विभाग के प्रमुख के तौर पर जुड़ी और जनवरी 2010 से सीईओ है ।