केरल में एक प्रोफेसर ने महिला छात्र के स्तनों की तुलना तरबूजों से की, और बन गए कड़ी आलोचना का शिकार। फेसबुक पर अब उनका जमकर विरोध हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रोफेसर ने कहा है कि ‘मैं एक कॉलेज का शिक्षक हूं, जहां 80 फीसदी लड़कियां हैं और उसमें से अधिकतर मुस्लिम है। वो लड़कियां धार्मिक परंपरा के आधार पर कपड़े नहीं पहनती है। वो अपने स्तन को हिजाब से नहीं ढकती है, बल्कि इसे सड़क पर बिकने वाले लाल तरबूज़ के टुकड़े की तरह दिखाती है।’
छात्राओं ने उनके खिलाफ सवाल खड़े किये हैं, और समाज में महिलाओं के प्रति आदर की बात उठाई है।