जिला छतरपुर, गांव पंओथा में कच्ची सड़क बनी है। यहां के लोगों का कहना है कि जब से होश सम्भाला है इसी तरह की सड़क देखा हैं। बारिस में बच्चों को स्कूल जानें में बहुत परेशानी होती है और इस कच्ची सड़क में एक्सीडेंट भी बहुत होते हैं।
घनश्याम विश्वकर्मा का कहना है कि जब से पैदा हुए हैं ऐसी ही सड़क देख रहें हैं। सर्वे होने के बाद भी सड़क नहीं बनी है। आरती ने बताया कि इस कच्ची सड़क में बारिस मेंकीचड़ और गर्मी में धूल उड़ती है। शिया बाई का कहना है कि इस सड़क में बूढ़े लोग गिरते रहते हैं।
सरपंच लाल जी प्रजापति का कहना है कि शासन जितनी जल्दी पैसा भेजेगी उतनी जल्दी सड़क बनेगी। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अमित खरे का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत यह सड़क स्वीकृत हो चुकी है और काम भी लगा है, जल्द ही काम पूरा होगा।
रिपोर्टर- आलिमा तरन्नुम
Published on Mar 16, 2018