जिला बांदा। समाज कल्याण विभाग की तरफ से लोगों को सुविधा देने के लिए जनसेवा केंद्र नाम से खोले गए हैं। इन केंद्रों में सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के लिए फार्म इंटरनेट के द्वारा भरे जाते हैं। लेकिन ज़मीनी स्तर पर केवल पोस्टर ही दीवारों पर टंगे हैं।
जिला बांदा, ब्लाक बड़ोखर खुर्द गांव जमालपुर। यहां पर जनसेवा केन्द्र चलाने की जिम्मेदारी अरुण कुमार की है। अरुण कुमार ने बताया कि मेरे गांव में पोस्टर टंगा है। कुछ लोग मेरे गांव आये थे, उन्होने मेरे दरवाजे में पोस्टर टांग दिया है । लेकिन आज तक जनसेवा केन्द्र चलाने से सम्बन्धित सामान नहीं दिया गया है।
महुआ ब्लाक के पैगम्बर पुर गांव। यहां गौरव श्रीवास्तव सेन्टर चलाने की जि़म्मेदारी है। लेकिन यहां भी बस नाम के लिए सेंटर खुला है। बडोखर खुर्द ब्लाक के डिगंवाही और मवई गांव में भी पोस्टर और दीवाल लेखन है। कुछ काम नहीं चल रहा है। डी.एम. सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति है तो जाचं कराई जायेगी।
पोस्टर में टंगे जन सेवा केन्द्र
पिछला लेख