प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नरेंद्र मोदी ऐप‘ के माध्यम से बीजेपी के सांसदों और विधायकों से बात करते हुए उन्हें सलाह दी कि मीडिया के सामने विवादित बयान देने से बचें और बोलते वक्त संयम रखें।
पीएम ने कहा, ‘हम गलती करते हैं और मीडिया को मसाला देते हैं। जब हम कैमरा देखते हैं तो बयान देने के लिए उछल पड़ते हैं जैसे कि बड़े समाज विज्ञानी या एक्सपर्ट हों…और फिर मीडिया ऐसे बयानों का इस्तेमाल करता है। यह मीडिया की गलती नहीं है।‘
उन्होंने पार्टी के नेताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ने की अपील की। प्रधानमंत्री ने पार्टी के सांसदों को उनके काम के लिए बधाई भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन योजना, कौशल विकास, मुद्रा योजना पर फोकस करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश में इन योजनाओं को लेकर जागरूकता फैलाने और संगठनों को मजबूत करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने सांसदों और विधायकों से ग्रामीण विकास और किसानों के हित के बारे में चर्चा की। पंचायत के स्तर पर विकास कार्यों के बारे में भी उन्होंने सांसदों से बात की।