खबर लहरिया पानी और स्वच्छता पिछले दो सालों से पानी के लिए तरस रहें ललितपुर जिले के धावरी गाँव के लोग

पिछले दो सालों से पानी के लिए तरस रहें ललितपुर जिले के धावरी गाँव के लोग

ललितपुर जिले के महरौनी ब्लाक के गांव धावरी में पिछले दो साल से पानी की समस्या बनी हुई है, जिससे लोग रात-रात भर जागकर पानी भरते हैं।
किशोरी ने बताया कि हम ज्यादातर रात में पानी भरतें हैं क्योंकि दिन में काम होता है और पानी भरने में देर लगती है। विमला का कहना है कि हैन्डपम्प से पूरा पानी नहीं भर जाता है, इसलिए नदी में नहाने और कपड़े धोने जाते हैं। ज्वाले ने बताया कि शादी-ब्याह में तालाब से पानी भरते हैं प्रधान कोई सुनवाई नहीं करता है।
प्रधान राजेश राज का कहना है कि हैन्डपम्प के लिए सर्वे हो गया है, अब यह शासन के हाथ में है कि कब तक इस समस्या का समाधान करती है।
एसडीएम धीरेन्द्रप्रताप सिंह का कहना है कि हैन्डपम्प रिबोर करायेगें नहीं तो टैंकर से पानी उपलब्ध करायेगें।

रिपोर्टर- राजकुमारी

Published on Mar 14, 2018